कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात दारोगा सचिन कुमार मोरल एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती की. प्रेमजाल में फंसाने के बाद 10 महीने तक उसके जिस्म से खेलता रहा. दरोगा पहले से शादीशुदा है यह बात भी उसने पीड़िता से छुपाई. युवती ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है.
हरबंशमोहाल थाने में दरोगा समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बिठूर निवासी युवती प्राइवेट नौकरी करती है. उसका आरोप है कि कोतवाली थाने में तैनात दरोगा सचिन कुमार मोरल ने उससे फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की. बातचीत कर विश्वास में लिया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. विरोध किया तो आरोपी ने अपनी मां से भी बात करा दी, उसने भी पीड़िता को घर की बहू बनाने पर सहमति दी.
इसे भी पढ़ें – Online Ludo Game खेलने के दौरान दो बच्चों की मां को गेम पार्टनर से हुआ प्यार, फिर कर दी दिल दहला देने वाला कांड
कुछ समय बाद पीड़िता को जानकारी हुई कि सचिन पहले से शादीशुदा है. उसका अपनी पत्नी से मुकदमा चल रहा है. पूछने पर आरोपी मुकर गया और इसके बाद भी दस माह तक शारीरिक शोषण करता रहा. जब पूरी जानकारी कर विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान आरोपित ने अभिलाषा तिवारी नाम की महिला से भी फोन पर धमकी दिलाई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक