जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक एसआई का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसआई एक मामले को लेकर एक सख्श से रिश्वत ले जा रहा था. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला अपर पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामला, शाही मस्जिद का सर्वे कराने का प्रार्थना-पत्र निरस्त

दरअसल, पूरा मामला बदलापुर थाने का है. जहां पर तैनात एक उपनिरीक्षक को एक मुकदमे के निस्तारण के लिए घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले में उपनिरीक्षक पर आरोप लगे तो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: UP News : हर चौथी Wine Store की मालकिन होगी महिला, 7 हजार से ज्यादा महिलाओं के नाम दुकान अलॉट

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि जिले में बदलापुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक प्रसिद्ध नारायण सिंह का एक वीडियो घूस लेते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो देखने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने उपनिरीक्षक प्रसिद्ध नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें: BJP सांसद ने Congress पर बोला हमला, कहा- राहुल गांधी कांग्रेस का विसर्जन कर रहे हैं