नई दिल्ली। दुनिया भर के लिए इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. पूरे विश्व में सोशल मीडिया पर सर्वर की चोट लगी है. वॉट्सऐप ऐप और इंस्टाग्राम का सर्वर 10 बजे 47 मिनट में डाउन हो गया है. सर्वर बैठने से सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विश्वभर के यूजर्स परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें: असम से लौटे CM भूपेश ने कहा- ‘छग की तरह असम में भी BJP ने लोगों को ठगा, कांग्रेस बहुमत के साथ बनाएगी सरकार’
विश्व भर में डाउन हुआ व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम
दरअसल, शुक्रवार देर रात वॉट्सऐप ऐप और इंस्टाग्राम ऐप पूरी तरह से डाउन हो गया. इस कारण वॉट्सऐप पर मेसेज भेजने और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने और देखने में समस्या आ रही थी. इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आ रहा था. इसकी वजह से ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ‘PSC’ का मतलब पाॅलिटिकल सेटिंग कांग्रेस- अनुराग सिंहदेव
विश्व भर में आई समस्या
विश्वभर में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन चल रहा है. फेसबुक पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, लेकिन कुछ फीचर्स ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. जैसे कि कुछ पोस्ट और फोटो नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, पेज खुल रहा है. भारत में भी इसका असर दिख रहा है. फोटो नहीं दिख रहे हैं. फेसबुक डाउन की खबर यूरोप, अमेरिका, साउथ अमेरिका, जापान और अफ्रीकन देशों से आ रही है.
ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
ठीक इसी तरह की समस्या व्हाट्सएप के साथ आ रही है. फोटो और वीडियो ठीक से दिख नहीं रहा है. साथ ही यह सेंड भी नहीं हो पा रहा है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई मीम्स चल रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि जो लोग ट्विटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं वे क्या कर रहे होंगे.
कब चालू हुआ
बता दें कि व्हाट्सएप और instagram के नहीं चलने के कारण यूजर्स हताश हो गए हैं. यूजर्स कहीं पोस्ट और शेयर नहीं कर पा रहे हैं. 11 बजकर 36 मिनट में व्हाट्सएप शुरू हो गया है.