India’s digital strike on Pakistani cricketers: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सिंधु जल संधि को रद्द करने से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश देने तक, सरकार एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है। इसी सिलसिले में अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के टॉप क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी कार्रवाई की है।
बता दें कि सरकार की इस कार्रवाई के बाद बाबर आज़म, हारिस रऊफ, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे नामी क्रिकेटर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में नहीं देखे जा सकते। इंस्टाग्राम पर यह नोटिस दिख रहा है कि यह अकाउंट भारत में कानूनी अनुरोध के चलते ब्लॉक कर दिया गया है।
ओलंपिक स्टार अरशद नदीम का अकाउंट भी ब्लॉक
पाकिस्तान के ओलंपिक भाला फेंक खिलाड़ी और टोक्यो में मेडल जीत चुके अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। हाल ही में उन्होंने बेंगलुरु में 24 मई को होने वाले नीरज चोपड़ा के एनसी क्लासिक इवेंट में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
भड़काऊ कंटेंट पर भी कसा शिकंजा
सरकार ने सिर्फ खिलाड़ियों पर ही नहीं, बल्कि उन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी कार्रवाई की है जो भारत विरोधी कंटेंट, भड़काऊ भाषण या सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी बातें फैला रहे थे। इसमें डॉन न्यूज, एआरवाई, जियो न्यूज, समा टीवी, और कई अन्य चैनल शामिल हैं।
सेलिब्रिटीज और नेताओं के अकाउंट भी निशाने पर
बुधवार को माहिरा खान, हनिया आमिर, अली ज़फर, सजल अली जैसे पाकिस्तानी फिल्म और टीवी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, मरयम नवाज़ और बिलावल भुट्टो जैसे नेताओं के इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल भी भारत में अब एक्सेस नहीं किए जा सकते।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 लोगों के मारे जाने की खबर आई, साथ ही कई लोग घायल भी हो गए थे। हमला करने वाले आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। इसके बाद भारत की ओर से लगातार एक्शन जारी हैं। भारत सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है कि जो भी पाकिस्तानी इस वक्त भारत में हैं, वे तत्काल प्रभाव से अपने देश लौट जाएं। साथ ही नए वीजा देने पर भी रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के कई क्रिकेट खिलाड़ियों के यूट्यूब चैनल भारत में बंद कर दिए गए। पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों के यूट्यूब पर ज्यादातर रेवेन्यू भारत से ही आता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें