Instagram Diwali Effects: टेक डेस्क. त्योहारों के इस मौसम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने अपने यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने भारत समेत कुछ देशों में दीवाली स्पेशल लिमिटेड एडिशन इफेक्ट्स लॉन्च किए हैं. अब आप अपनी फोटोज और वीडियोज में दीयों, पटाखों और रंगोली की चमक जोड़ सकते हैं.
ये खास Diwali Effects Instagram की Stories और Edits ऐप दोनों में उपलब्ध हैं और इन्हें Restyle ऑप्शन के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
Also read This: धनतेरस पर यात्रियों को बड़ा झटका: IRCTC की साइट ठप, तत्काल टिकट बुकिंग के समय मचा हड़कंप!

क्या खास है इन नए Diwali Effects में? (Instagram Diwali Effects)
Instagram की ओर से बताया गया है कि इस बार तीन नए इफेक्ट्स लॉन्च किए गए हैं, जो फोटो और वीडियो दोनों में काम करते हैं.
- फोटो और वीडियो के लिए मिलेंगे ‘Fireworks’ (आतिशबाज़ी), ‘Diyas’ (दीये) और ‘Rangoli’ (रंगोली) इफेक्ट्स.
- वहीं वीडियो एडिटिंग के लिए ‘Lanterns’ (लालटेन), ‘Marigold’ (गेंदे के फूल) और ‘Rangoli’ जैसे विजुअल इफेक्ट्स जोड़े जा सकते हैं.
इन सभी इफेक्ट्स को Meta AI की मदद से तैयार किया गया है. यह यूज़र के दिए गए टेक्स्ट या प्रॉम्प्ट के आधार पर फोटो या वीडियो को अपने आप ट्रांसफॉर्म कर देता है.
Also read This: धनतेरस पर सोना खरीदें और कैशबैक भी पाएं! लेकिन मौका सिर्फ 1 दिन का, जानिए कहां मिल रहा गोल्डन चांस?
Instagram पर Restyle इफेक्ट्स कैसे लगाएं? (Step-by-Step)
- Instagram ऐप खोलें.
- अपनी Story सेक्शन में जाएं — प्रोफाइल फोटो पर “+” टैप करें या स्क्रीन को लेफ्ट स्वाइप करें.
- कैमरा रोल से कोई फोटो या वीडियो चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं.
- ऊपर दिए टूलबार में Restyle (पेंटब्रश) आइकन पर टैप करें.
- अब आपको इफेक्ट्स की लिस्ट दिखेगी — यहां से Diwali थीम वाले इफेक्ट्स जैसे Fireworks, Diyas या Rangoli चुनें.
- Meta AI कुछ सेकंड में आपकी फोटो या वीडियो पर इफेक्ट अप्लाई कर देगा.
- पसंद आने पर Done पर टैप करें और फिर Your Story में शेयर कर दें.
Edits ऐप में Diwali इफेक्ट्स कैसे इस्तेमाल करें? (Instagram Diwali Effects)
- Edits ऐप खोलें और नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए “+” आइकन दबाएं.
- कोई वीडियो चुनें, गैलरी से या कैमरा से रिकॉर्ड करके.
- नीचे मौजूद Restyle ऑप्शन पर टैप करें.
- अब Diwali हेडर पर जाएं और अपनी पसंद का इफेक्ट जैसे Lanterns, Marigold या Rangoli चुनें.
- Meta AI इफेक्ट अप्लाई कर देगा. जरूरत हो तो कलर, ब्राइटनेस या फ्रेम रेट एडजस्ट करें.
- सब कुछ सेट होने के बाद Export पर टैप करें, आपका दीवाली थीम वाला वीडियो तैयार है.
Also read This: ब्रोकरेज मार्केट में हड़कंप: Groww और Zerodha को बड़ा झटका, 26 लाख एक्टिव क्लाइंट्स ने छोड़ा साथ, जानिए Angel One का हाल
कहां-कहां उपलब्ध रहेंगे ये फीचर्स?
Instagram ने बताया कि Diwali स्पेशल इफेक्ट्स भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर और अमेरिका में भी उपलब्ध होंगे. इनका इस्तेमाल 29 अक्टूबर तक किया जा सकेगा.
यूजर्स के लिए तोहफा (Instagram Diwali Effects)
कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को अपनी कहानियों और यादों को त्योहारों के रंग में ढालने में मदद करेगा. सोशल मीडिया पर पहले से ही कई यूज़र्स इन इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके #DiwaliVibes और #FestiveMood जैसे टैग के साथ पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
Also read This: BSNL का बड़ा धमाका: सिर्फ ₹1499 में 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा फ्री!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें