इंस्टाग्राम जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा है. जिसका खुलासा खुद मार्क जुकरबर्ग ने किया है. इस नए फीचर्स के तहत अब इंस्टा यूजर्स अपने किसी भी फोटो कैरोसेल यानि कि, स्लाइड शो में गाना ऐड कर सकेंगे. जिससे वह अपने इंस्टा पोस्ट को पहले से ज्यादा आकर्षक बना सकत हैं. आइए आपको इस नए फीचर से जुड़ी अहम जानकारी आगे बताते हैं.
इंस्टाग्राम इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को अपने carousel फोटो में गाने जोड़ने की अनुमति देगा. जुकरबर्ग के इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल के मुताबिक, ये फीचर पहले से ही कुछ देशों में यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन ये अब और भी कुछ देशों में जल्द ही शुरू होने वाला है.
ऐसे काम करेगा Instagram का नया फीचर
इंस्टाग्राम के नए फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स, अपलोड करने के लिए एक फोटो या वीडियो चुन सकते हैं और फिर ऊपरी राइट कोने में “स्टिकर” आइकन पर टैप कर सकते हैं. अब यहां से “म्यूजिक” स्टिकर का चयन करना है और अपनी पसंद के म्यूजिक को सर्च करके सिलेक्ट करना है. यूजर्स गाना सिलेक्ट करने के साथ उसकी टाइम लिमिट भी सेट कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम नोट्स में म्यूजिक
इस बीच, मेटा सीईओ ने ये भी ऐलान किया कि इंस्टाग्राम नोट्स में म्यूजिक जोड़ने का प्रोसेस टेस्टिंग पर चल रहा है, AIM जैसे फीचर्स जो यूजर्स अपने दोस्तों के साथ स्टेटस शेयर करते हैं. एक इंडिविजुअल पोस्ट या रील में म्यूजिक जोड़ने की तरह, प्लेटफॉर्म यूजर्स को एक म्यूजिक के एक पार्ट को उनके नोट के रूप में सिलेक्ट और ऐड करने देगा. इससे दूसरे लोग आपके स्टेटस के ऊपर गाने और आर्टिस्ट का नाम देख पाएंगे.
इस महीने की शुरूआत में, इंस्टाग्राम ने ट्रेंडिंग ऑडियो और हैशटैग के लिए एक समर्पित डेस्टिनेशन जोड़ा, रील्स इनसाइट्स के लिए दो नए मेट्रिक्स और अधिक देशों के लिए रील्स पर उपहार लाए. क्रिएटर्स अब यह देख पाएंगे कि रील्स पर टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक और हैशटैग क्या हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘अरविंद केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो कार्रवाई करेंगे….’, दिल्ली LG ने दी सख्त चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला
- CG Weather Update: प्रदेश में तापमान बढ़ने से ठंड का असर होगा कम, उत्तरी क्षेत्रों में कोहरे छाए रहने की संभावना…
- Mahakumbh 2025: भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी लगा रहे हैं डुबकी, कहा- ‘मेरा भारत महान- I Love You India’, एप्पल के मालिक की पत्नी भी महाकुंभ में पहुंची
- MP Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का दौर, इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ का भव्य आगाज, लाखों श्रद्धालुओं ने संगम नगरी में लगाई आस्था की डुबकी, कब-कब होंगे शाही स्नान और सुरक्षा के कैसे इंतजाम ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा अपडेट…