Instagram ने Quiet Mode के नाम से अपने एक नए फीचर की घोषणा कर दी है. बड़ी बात यह है कि इस फीचर के जरिए यूजर्स इंस्टाग्राम से जुड़ने की जगह दूरी बना सकते हैं. कंपनी ने इस फीचर की शुरुआत उन यूजर्स को ध्यान में रखकर की है जो इंस्टाग्राम के कारण अपनी पढ़ाई-लिखाई या दूसरे जरूरी काम नहीं कर पाते हैं. इंस्टाग्राम के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स इनकमिंग अलर्ट्स को साइलेंट और डायरेक्ट मैसेज (DMs) को ऑटो-रिप्लाई पर सेट कर सकेंगे. यानी यह फीचर्स आपको एप से दूर समय बिताने में मदद करने वाला है.

ऐसे काम करेगा ये फीचर

Quiet Mode के जरिए यूजर्स इनकमिंग अलर्ट को साइलेंट और डायरेक्ट मैसेज या डीएम को ऑटो रिप्लाई पर सेट कर पाएंगे. जैसे ही आप इस फीचर को ऑन करेंगे तो आपको नोटिफिकेशन मिलना बंद हो जाएंगे जिससे आपका ध्यान मोबाइल की तरफ नहीं जाएगा. क्वाइट मोड ऑन करने के बाद अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज करता है तो उन्हें ऑटोमेटिक रिप्लाई हो जाएगा कि आपका अकाउंट अभी ‘क्वाइट मोड’ में है. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …

कंटेंट भी होगा मैनेज

Instagram ने बताया कि क्विट मोड (Quiet mode) के अलावा एक और नई सुविधा को पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने प्रोफाइल में इस बात को तय कर पाएंगे कि वो किन कंटेंट को नहीं देखना चाहते हैं. इसके लिए यूजर्स अब एक्सप्लोर पेज में कंटेंट को कई हिस्सों को छिपाने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जिसमें उनकी रूचि नहीं है और प्लेटफॉर्म उन्हें किस तरह के कंटेंट न दिखाए.

Quiet Mode ऐसे चालू करें

पहले Profile Settingsपर जाएं और Notifications पर टैप करें. इसके बाद Quiet Mode पर टैप करें और ऐसे Quiet Mode चालू हो जाएगा. Read More – Jaya Bachchan Angry Video : एयरपोर्ट में कैमरा पर्सन पर भड़की जया बच्चन, वीडियो हो रहा वायरल …

भारत में भी जल्द होगा लॉन्च

फिलहाल यह सुविधा अमेरिका, युनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की गई है. जल्द ही भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी इसे शुरू कर दिया जाएगा. यूजर्स इंस्टाग्राम की सेंटिग्स में जाकर क्वाइट मोड को इनेबल कर सकते हैं.