दिल्ली. इंस्टाग्राम ने एक बड़ा फैसला लिया है. उसने अपने यूज़र्स के डेटा की सुरक्षा के लिए एक ऐप को हटाने का फैसला लिया है.

फेसबुक की सहयोगी सोशल मीडिया कंपनी इंस्टग्राम ने अपने यूज़र्स के डेटा को चुराने वाली ऐप Like Patrol को बंद करने का फैसला लिया है. दरअसल इंस्टाग्राम को ये जानकारी मिली कि जिस भी इंस्टा यूज़र ने Like Patrol ऐप को डाउनलोड किया है, उसका डेटा चोरी किया जा रहा है.

ये ऐप न सिर्फ दूसरे इंस्टाग्राम यूज़र्स के एक्टिविटी की जानकारी देता है बल्कि ये डेटा चोरी के कामों में भी लगा हुआ है. जिसके चलते कंपनी ने ये कड़ा फैसला लिया है.