कुरकुरे और पतले दोसे हर किसी को पसंद है. यही कारण है कि घर पर इसे न बनाकर लोग इसे होटल में जाकर खाना ही पसंद करते है. क्योंकि इसे बनाने की रैसिपी भी काफी परेशान दायक है. क्योंकि इसकी प्लानिंग 1 दिन पहले से करती होती है. लेकिन हम आज आपको इंस्टैंट दोसा बनाने की रैसिपी बता रहे है, जिसे आप घर में आसानी से तैयार कर सकते है.

अगर आपका डोसा खाने का मन है और आपने दाल और चावल नहीं भिगोएं है तो बिल्कुल भी परेशान न हों. घर में बैठे-बैठे अगर आपको डोसा खाने का मन कर रहा है तो बिल्कुल भी परेशान न हों. वैसे तो डोसा बनाने के लिए साधारण तौर पर लोग दाल और चावल को तीन से चार घंटे भिगोते हैं. लेकिन आप महज आधे घंटे में बिना किसी झंझट के और आसान से तरीके से बना सकते हैं.

https://lalluram.com/how-to-make-chocolate-cake/

सबसे पहले आप चावल और उरद की दाल को अलग-अलग अच्छी तरह से पानी से धुल लीजिए. अब इसे आपको मिक्सी में पीसना होगा. इन दोनों को एक साथ न पीसें. सबसे पहले चावल को मिक्सी के जार में डालिए,अब इसमें थोड़ा पानी डालिए.इसके बाद मिक्सी को चलाइए. वल को पीसते वक्त पानी ज्यादा न डालिएगा. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर ही चावल को पीसिए. चावल को थोड़ा गाढ़ा पीसिएगा. जैसे ही ये पिस जाए तो उसे एक बड़े बर्तन में निकाल लें. अब उरद दाल को मिक्सी के जार में डालिए. इसमें 5-6 मेथी के दाने डालिए. अब चावल की तरह दाल को भी पीस लीजिए. दाल को भी थोड़ा गाढ़ा ही पीसिएगा. जब दाल पिस जाए तो उसे उसी बर्तन में डालिए जिसमें आपने पिसे हुए चावल रखे हैं.

https://lalluram.com/in-jaya-kishori-video-a-muslim-girl-comment/

इस पेस्ट में दो से तीन चम्मच सूजी और दही करीब 4 से 5 चम्मच डालकर अच्छे से मिला लीजिए. इसके बाद इस पेस्ट को अच्छे से फेटिए. पेस्ट को तब तक फेटिए जब तक वो स्मूद न हो जाए. इस पेस्ट को करीब 5 मिनट के लिए रख दीजिए.
डोसा बनाने के लिए आपको पेस्ट एकदम तैयार है. घर में नॉन स्टिक तवा है तो वो लें या फिर साधारण तवा हो तो वो लीजिए. डोसा को बनाने के लिए रिफाइंड का ही इस्तेमाल करें. तवे पर पहले कुछ बूंदे रिफाइंड की डालकर उसे पूरे तवे पर फैला दीजिए. इसके बाद पानी की कुछ छींटे डालिए. इसके बाद एक साफ कपड़े से तवे को पोंछ दीजिए.

https://lalluram.com/jaya-kishori-ji-bhajan-lalluram/

इसके बाद एक गहरी कंछुली लीजिए जिससे आपको डोसा बनाना है. अब कंछुली में डोसा का पेस्ट लीजिए और तवे के बीचोंबीच उस पर डालिए. बिना वक्त गवाए अब कंछुली की सहायता से इस पेस्ट को गोलाई में धीरे-धीरे फैलाइए. फैलाते वक्त हाथ को धीमा ही चलाएं. डोसा का तवे के बीच से ही फैलाना शुरू करिएगा. ऐसा इसलिए ताकि डोसा पतला बनें. पेस्ट को तवे पर फैलाने के बाद थोड़े सा रिफाइंड डोसे के इर्द गिर्द डालें. ध्यान रहे कि डोसा को पकाते वक्त आंच धीमी ही रहे. आप देखेंगे कि डोसा धीरे-धीरे ब्राउन होने लगेगा. अब इसे किनारे से फोल्ड करिए. डोसा एकदम तैयार है.