चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा राजस्थान कांग्रेस मामलों के प्रभारी तथा विधायक डेरा बाबा नानक सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने आज पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ को कहा कि वह किसानों को नसीहतें देने की बजाए केन्द्र में अपनी भाजपा सरकार से किसानों की फसलों पर कम से कम समर्थन मुल्य दिलाएं तथा किसानी ऋण माफ करवाएं.
ऐसी मांगें मनाने की हिम्मत करें न कि किसानों को नसीहत दें. उन्होंने सुनील जाखड़ को कहा कि बचकानी तथा अपमानजनक बयान देकर किसानों से झूठी हमदर्दी न करें.
जाखड़ आप अपनी सरकार को सवाल करने की बजाए किसानों को कह रहे हैं कि किसानों को धान तथा गेहूं पर एमएसपी मिल रही है. अब किसान एमएसपी की लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं. रंधावा ने जाखड की किसानों को दी उस नसीहत पर तंज कसते हुए कहा कि किसान बताएं कि वह धान पर गेहूं की फसल को छोड़कर कौन- सी फसल बीजेंगे. वह उस फसल पर साथ होकर एमएसपी दिलवाएंगे जाखड़ का यह बयान किसानों तथा पंजाब निवासियों में असमंजस की स्थिति उत्पन करने की कोशिश कर रहा है.
रंधावा ने सुनील जाखड़ को कहा कि किसान बाबे नानक के पैरोकार हैं, आपकी तरह खुदगर्ज नहीं. पंजाब सहित देश के किसान फसली विभिन्नता चक्कर से बाहर निकलकर दूसरी फसलें बौने के लिए तैयार हैं, परंतु आपकी केन्द्र में भाजपा सरकार 23 फसलों पर कम से कम समर्थन मुल्य तय करती है, परंतु जमीनी हकीकतें कुछ और भी होती हैं. अब जाखड़ साहिब पंजाबियों खासकर किसानों को सलाह मशवरा देने की बजाए केन्द्र में अपनी भाजपा सरकार से किसानों की मांगें लागू करवाएं.
- सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा को दी 2 हजार करोड़ सौगात, 180 योजनाओं का किया शिलान्यास एंव उद्घाटन
- Delhi Election: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ, AAP का थामा हाथ
- IND vs ENG T20I Series: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! स्टार गेंदबाज की लंबे समय बाद वापसी
- पति, पत्नी, वो और खूनीखेलः पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का हुआ शक, फिर दोस्त ने जिगरी यार को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात
- बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर, भगवान के दर्शन कर लिया आर्शीवाद, कहा- मैं भाग्यशाली हूं…