चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा राजस्थान कांग्रेस मामलों के प्रभारी तथा विधायक डेरा बाबा नानक सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने आज पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ को कहा कि वह किसानों को नसीहतें देने की बजाए केन्द्र में अपनी भाजपा सरकार से किसानों की फसलों पर कम से कम समर्थन मुल्य दिलाएं तथा किसानी ऋण माफ करवाएं.
ऐसी मांगें मनाने की हिम्मत करें न कि किसानों को नसीहत दें. उन्होंने सुनील जाखड़ को कहा कि बचकानी तथा अपमानजनक बयान देकर किसानों से झूठी हमदर्दी न करें.
जाखड़ आप अपनी सरकार को सवाल करने की बजाए किसानों को कह रहे हैं कि किसानों को धान तथा गेहूं पर एमएसपी मिल रही है. अब किसान एमएसपी की लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं. रंधावा ने जाखड की किसानों को दी उस नसीहत पर तंज कसते हुए कहा कि किसान बताएं कि वह धान पर गेहूं की फसल को छोड़कर कौन- सी फसल बीजेंगे. वह उस फसल पर साथ होकर एमएसपी दिलवाएंगे जाखड़ का यह बयान किसानों तथा पंजाब निवासियों में असमंजस की स्थिति उत्पन करने की कोशिश कर रहा है.
रंधावा ने सुनील जाखड़ को कहा कि किसान बाबे नानक के पैरोकार हैं, आपकी तरह खुदगर्ज नहीं. पंजाब सहित देश के किसान फसली विभिन्नता चक्कर से बाहर निकलकर दूसरी फसलें बौने के लिए तैयार हैं, परंतु आपकी केन्द्र में भाजपा सरकार 23 फसलों पर कम से कम समर्थन मुल्य तय करती है, परंतु जमीनी हकीकतें कुछ और भी होती हैं. अब जाखड़ साहिब पंजाबियों खासकर किसानों को सलाह मशवरा देने की बजाए केन्द्र में अपनी भाजपा सरकार से किसानों की मांगें लागू करवाएं.
- नए कप्तान लाल उमेंद सिंह ने संभाला पदभार, रायपुर में काम करने का रहा है लंबा अनुभव
- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को 3 साल पूरे : परिसर में 24 घंटे तक होगा रुद्राभिषेक, विश्व की मंगलकामना के लिए किया जाएगा यज्ञ
- सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर नेता प्रतिपक्ष का तंजः उमंग सिंघार बोले- जो योजनाएं चल रही उसमें नया कुछ नहीं, जिन योजनाओं में घोटाले हुए उन पर मौन
- Winter Tips: रिसर्च में किया गया दावा, ठंड की रात में भारी कंबल लेकर सोने से आती हैं आच्छी नीदं…
- Delhi Cold Wave Alert: दिल्ली में ठंड का सितम, शीतलहर का यलो अलर्ट जारी