सीएम योगी ने कहा है कि आरोग्य मेले के आयोजन के लिए सभी तैयारियां की जाएं. मेले के दौरान लोगों को कुपोषण के संबंध में जागरुक किया जाए.

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना सक्रमण के चलते आयोग्य मेला के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदिन्यनाथ ने आयोग्य मेला के आयोजन की इजाजत दे दी है. सीएम योगी ने कहा है कि आरोग्य मेले के आयोजन के लिए सभी तैयारियां की जाएं. मेले के दौरान लोगों को कुपोषण के संबंध में जागरुक किया जाए.

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की जाए. रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए. आरटीपीसीआर टेस्ट को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए. लखनऊ में कोरोना के मामलों पर सीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लखनऊ में विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर किया जाए. इसके लिए रणनीति तैयार की जाए.

बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आयोग्य मेले के आयोजन के लिए सभी तैयारियां की जाएं. मेले के दौरान लोगों को कुपोषण के संबंध में जागरुक किया जाए. साथ ही मेले में आम लोगों को कोविड-19 से बचाव संबंधी जरूरी जानकारी व उपाय भी बताए जाएं. बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.