रायगढ़। छत्तीसगढ़ में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है, जिससे कई इलाके अस्त व्यस्त हो गए हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिया है.
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू ने छुट्टी और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रदेश के बांधों में तेजी से जलस्तर बढ़ा है, जिसे डैम के गेट खोल के नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इस बीच सूचना मिली है कि कल समोदा बांध से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके आज दोपहर 12 बजे के करीब जिले में सरिया बरमकेला क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है. इसको देखते हुए इन इलाकों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है.
कलेक्टर साहू ने राजस्व सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और नोडल ऑफिसर्स को फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं. प्रभावित गांवों के लोगों को सतर्क करने व राहत एवं बचाव की पूरी तैयारी रखने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने एनडीआरएफ की टीम के साथ समन्वय कर प्रभावित जगहों को खाली करवा कर लोगों को राहत शिविरों में भेजने के निर्देश दिए हैं.
जिला शिक्षाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर रायगढ़ जिले के पुसौर एवं बरमकेला विकासखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम के शालाओं में दिनांक 16, 17 एवं 18 अगस्त को बच्चों के लिए अवकाश होगा. स्कूल के शिक्षक, रसोईया और सफाई कर्मी को बाढ़ राहत कैंप में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक