जयपुर. न्यायालय आयुक्त विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा ने स्व प्रेरणा से प्रसंज्ञान लेते हुए खाटू श्याम मन्दिर में लक्खी मेले के दौरान आने वाले विशेष योग्यजन को हर प्रकार की सहायता तथा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये हैं. उन्होंने जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा मंदिर समिति को निर्देशित किया है कि वे विशेष योग्यजन श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने तथा दर्शन करने में सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और समस्या निवारण के लिए विशेष व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें.
विशेष योग्यजन आयुक्त ने कहा कि श्री खाटू श्याम जी मंदिर में आयोजित होने वाले लक्खी मेले में बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं. यहां आने वाले विशेष योग्यजनों को भीड़- भाड़ तथा रैम्प आदि न होने के कारण दर्शनों में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. श्री शर्मा ने कहा कि केवल मेले के दौरान ही नहीं, बल्कि उसके बाद भी विशेष योग्यजन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति, जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर को बस स्टैन्ड तथा रेल्वे स्टेशन से मंदिर के बीच आवागमन के लिए विशेष प्रबंधन करवाने के निर्देश दिए गये हैं. मंदिर समिति को ई-रिक्शा एवं व्हील चेयर्स की व्यवस्था करने तथा दिव्यांगजनों के लिए मंदिर से कम से कम 2 किलोमीटर पहले से ही एक अलग लेन बनवाने के लिए निर्देशित किया गया है.
इसके अतिरिक्त मंदिर समिति को हेल्प डेस्क एवं वालंटियर की मदद से दिव्यांगजनों को मंदिर एवं आवाजाही के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध करवाए जाने के लिए कहा गया है. मन्दिर के रास्ते में साइनेज लगवाने के भी निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजन के लिए दर्शनों की विशेष व्यवस्था किये जाने की जानकारी का भी जगह-जगह पर उल्लेख करने के निर्देश दिये गए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत