रायपुर- नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने नवीन सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री डहरिया ने कहा कि निराश्रित पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं रिटायर्ड कर्मचारियों को नियमित मासिक पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. निकाय के कर्मचारियों को भी प्रतिमाह समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए. अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए. बैठक में विभागीय सचिव एवं संचालक निरंजन दास द्वारा विभागीय गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया.
विभागीय गतिविधियों से अवगत होने पर मंत्री ने निर्देश दिए गए कि सभी नगरीय निकायों द्वारा पूर्ण पारदर्शिता से जनता के हित के कार्य किए जाए. सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराए जाए. निकायों उसी मद में व्यय की जाए. जिस प्रयोजन की राशि प्रशासन द्वारा स्वीकृत की गई है. एक नगर पंचायत द्वारा मद परिवर्तन किए जाने के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध जांच के बाद दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराने एवं राशि की वसूली करने के निर्देश दिए गए.
अपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा कर पूर्ण कराए जाए. सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे. निकायों के अंतर्गत स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर, बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाए. रिक्त पदों पर कार्यवाही की जाए. अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए.