भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि राज्य सरकार ने केंद्रापड़ा, भुवनेश्वर और पुरी सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

11_06_2024-who_is_mohan_charan_majhi_2024611_182242

 यह जानकारी मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सोमवार को विधायक भास्कर मढेई द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित उत्तर में दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों और एसपी को बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए राज्यभर में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें विशेष रूप से केंद्रापड़ा, भुवनेश्वर और पुरी जिलों पर ध्यान दिया गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जिला स्तर पर ब्लॉक, तहसील और पुलिस स्टेशन स्तर पर टीमें बनाकर इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए कहा गया है.