लुधियाना. भारी बारिश की वजह से जहां कई जिलों के कुछ गांव ही पानी में डूब गए, वहीं शिक्षा विभाग को कई स्कूलों में पड़ा मिड-डे मील का अनाज भी भीगने की आशंका है लेकिन ऐसे हालात में भी बच्चों का मिड-डे मील बंद न रहे, इसके लिए डायरैक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन (डी.जी.एस.ई.) विनय बुबलानी ने स्कूल प्रमुखों को खास निर्देश जारी किए हैं।
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए पत्र में डी.जी.एस.ई. ने कहा है कि अगर किसी स्कूल में बारिश का पानी आने की वजह से अनाज या अन्य सामान भीगने की नौबत आई हो तो बच्चों का खाना बनाने के लिए उक्त अनाज का उपयोग न किया जाए।
इसके स्थान पर अपने स्तर पर प्रबंध करके बच्चों को साफ-सुथरा एवं पौष्टिक भोजन स्वच्छ जगह पर बिठाकर खिलाया जाए। बता दें कि राज्यभर के स्कूल सोमवार से खुल रहे हैं। बच्चों को मिड-डे मील मिल सके, इसलिए डी.जी.एस.ई. पूरी तरह से गंभीर दिख रहे हैं।
वीडियोग्राफी के आदेश
डी.जी.एस.ई. ने समूह डी.ई.ओज को जारी पत्र में आशंका जताई है कि स्कूलों की बिल्डिगों में बारिश का पानी आने की वजह से मिड-डे मील तैयार करने के लिए रखा अनाज व सामान भी खराब होने की संभावना बनी हुई है, इसलिए अगर कहीं अनाज भीगने की समस्या सामने आए तो ब्लाक स्तर से पत्र में जारी हिदायतों के मुताबिक रिपोर्ट तैयार करके हैड आफिस को भेजी जाए ताकि खराब हुए अनाज व अन्य सामान की भरपाई के प्रयास किए जाएं। यही नहीं, पानी की वजह से खराब हुए अनाज की वीडियोग्राफी करवाने के आदेश देने के साथ इसको खत्म करने बारे भी कहा गया है ताकि भविष्य में कभी इसे उपयोग में न लाया जा सके।
सफाई के निर्देश
बच्चों को पौष्टिक व साफ-सुथरा मील देने के लिए डी.जी.एस.ई. ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों को अमल में लाने को कहा है। वहीं मील बनाने वाली किचन, पानी की टैंकियों की सफाई करवाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। डी.जी.एस.ई. ने साफ कहा है कि स्कूल प्रमुख इस बात का ध्यान रखें बारिश का पानी रुकने की वजह से कहीं मच्छर न पैदा हों, ऐसे में बच्चों के बीमार होने का खतरा बरकरार रहता है।
- Web Series Mirzapur का खुमार ऐसा चढ़ा कि पिस्टल लहराने लगा, चौकीदार को बोला-माने कुछों ना..डर रहे के चाही कालीन भईया बोलते हैं..
- Rajasthan News: सूट-बूट में शादी में पहुंचे चोरों ने रुपये और जेवर से भरा बैग उड़ाया, CCTV में कैद
- छत्तीसगढ़ के भक्त ने बाबा महाकाल को भेंट की चमचमाती चांदी की पालकी, कीमत इतनी कि हर कोई हुआ हैरान
- ‘मेरी आंखें किसी नेत्रहीन को…’ रिटायर्ड लेक्चरर के निधन के बाद परिजनों ने किया देहदान, अब दूसरों को मिलेगी नई जिंदगी
- भाग्योदय का विज्ञान स्वर विज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन: सांसद अग्रवाल परिवार सहित हुए शामिल, मुनि सुधाकर ने कहा- ”स्वर विज्ञान अत्यंत गोपनीय रहस्यमई एवं शक्ति जागरण का है सशक्त माध्यम”