सुधीर दंडोतिया, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को BRTS कॉरिडोर को हटाने के संबंध में कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगले तीन माह में चरणबध्द रूप से शहर के सभी भागों से BRTS कॉरिडोर हटा दिए जाएंगे। BRTS कॉरिडोर हटाने का काम 20 जनवरी से बैरागढ़ से शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि BRTS कॉरिडोर हटाने का तय समय सीमा में हो। BRTS कॉरिडोर यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं। जहां ट्रैफिक का दबाव सर्वाधिक हो वहीं से BRTS कॉरिडोर हटाने का काम शुरू किया जाए।

बैरागढ़ से शुरू होगा कॉरिडोर हटाने का काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सुविधा को देखते हुए BRTS हटाने का काम रात में किया जाए और पुलिस से समन्वय करते हुए शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

पढ़ें: PM मोदी के आह्वान को कांग्रेस विधायक का समर्थन! मंदिर में लगाई झाड़ू, बोलीं-‘धर्म की सेवा करना हमारी प्राथमिकता’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-