नई दिल्ली . दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में सिपाही से सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी 8 घंटे ली जा रही है. वहीं, इंस्पेक्टर और एसीपी से 15 घंटे काम लिया जा रहा है. इस दौरान वह अपने क्षेत्र से बाहर न निकले इसे सुनिश्चित करने के लिए उनकी निगरानी की जा रही है. उन्हें हर दो घंटे में अपनी लोकेशन व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में कुछ दिन पहले 68 ट्रैफिक सर्किल होते थे, जिनकी संख्या घटाकर 50 की गई है. सर्किल घटाने के साथ ट्रैफिक में तैनात अधिकांश एसीपी एवं इंस्पेक्टरों का तबादला भी किया गया है. नई तैनाती के साथ ही उनकी निगरानी का मौखिक फरमान भी पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ है. वह सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक अपनी लाइव लोकेशन व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से एसीपी एवं इंस्पेक्टर को सुबह 7 बजे अपनी पहली लोकेशन व्हाट्सएप ग्रुप में डालने के लिए कहा गया है. लोकेशन डालकर उन्हें बताना है कि वह अपने सर्किल में पहुंच गए हैं. सुबह 8 बजे दूसरी बार लोकेशन व्हाट्सएप ग्रुप में डालनी है. यह सिलसिला रात 10 बजे तक चलता है. इस लोकेशन को डालने के बाद ही वह घर के लिए निकल सकते हैं.
नहीं चल रहा ई-चिट्ठा
पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने अपने कार्यकाल में ई-चिट्ठा लागू किया था. इसके तहत थाने में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 8 घंटे लगाने का प्रावधान किया गया था. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान इसका सख्ती से पालन भी करवाया, लेकिन इस समय ई-चिट्ठे से ड्यूटी लगाना खानापूर्ति है. थानों में मुंशी द्वारा ही ड्यूटी चिट्ठा लगाई जा रही है.