अमृतांशी जोशी, भोपाल। आईएएस (IAS) कोचिंग के प्रोफेसर विकास दिव्यकीर्ति विवादों में घिर गए हैं।
हिंदू संगठनों ने विकास पर माता सीता और भगवान श्रीराम को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उसे निशाने पर लिया है। संस्कृति बचाओ मंच ने उनका पुतला फूंक कर न सिर्फ कोचिंग सेंटर बंद करने की मांग की है बल्कि चेतावनी भी दी है कि मध्यप्रदेश में आने पर उसका मुंह काला कर गंधे पर बिठाकर गुमाया जाएगा। मंच ने उसके पोस्टर के साथ गधे की फोटो लगाकर पुतल दहन किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और माता सीता पर टिप्पणी करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रोफेसर दिव्य कीर्ति की जमकर आलोचना हो रही है। राजधानी भोपाल के हिंदू संगठन ने जमकर विरोध जताया है। संस्कृति बचाओ मंच ने दिव्य कीर्ति का पोस्टर जलाया। टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज करने शिकायत पत्र दिया है। हिंदू संगठन ने भगवान राम और सीता पर अनर्गल टिप्पणी का आरोप लगाया है। संस्कृति बचाओ मंच ने की ईशनिंदा कानून लाने की मांग की है।
मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि जल्द ही ईशनिंदा कानून लाया जाए, जिससे हमारे देवी देवताओं और भगवानों के खिलाफ टिप्पणी बंद हो। संस्कृति बचाओ मंच ने यह भी मांग की है कि केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें।
इनकी जहां-जहां कोचिंग सेंटर है उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर प्रोफेसर को गिरफ्तार किया जाए।
वहीं इस मामले में राष्ट्रीय सेविका समिति की सदस्य साध्वी प्राची ने ट्वीट किया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि उसके कोचिंग सेंटर को बंद किया जाए।
VIDEO: डिप्टी स्टेशन मैनेजर की तत्परता से बची बुजुर्ग महिला की जान, वीडियो वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक