रेणु अग्रवाल,धार। आज कुक्षी में प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी के मौजूदगी में उस समय स्थिति हास्यास्पद हो गई, जब बस स्टैंड के लोकार्पण कार्यक्रम में ओबीसी वर्ग की जिला पंचायत सदस्य ललिता पाटीदार को मंच पर स्थान नहीं दिया. उक्त महिला की उपेक्षा से नाराज होकर स्थानीय कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल ने अच्छा खासा बखेड़ा खड़ा करके कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.
दरअसल, कुक्षी विधानसभा के निसरपुर कस्बे में आज यानि शुक्रवार को बस स्टैंड का लोकार्पण कार्यक्रम था. इस आयोजन मे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और धार जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी और क्षेत्रीय सांसद छतरसिंह दरबार और भाजपा के अन्य नेता उपस्थित थे. किन्तु हंगामा उस समय मच गया जब क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र सिंह बघेल ने यह कह दिया कि, इस मंच पर ओबीसी वर्ग की महिला नेत्री जिला पंचायत सदस्य ललिता बाई को उचित स्थान नहीं दिया गया और कोने में पीछे बैठाया गया. यह ओबीसी वर्ग का अपमान है, विधायक ने ऐसा कहकर मंच से कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और जिससे अफरा तफरी मच गई. हालांकि सांसद छतरसिंह दरबार ने विधायक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन विधायक नहीं माने.
विधायक ने कहा कि, जिला पंचायत की सदस्य ललिता बाई जो महिला हैं, ओबीसी वर्ग से आती है. ना उनको सूचना दी गई ना उनको कार्यक्रम में बुलाया गया. एक तरफ सीएम शिवराज सिंह ओबीसी वर्ग के आरक्षण की बात करते हैं और दूसरी तरफ एक ओबीसी महिला मंच पर अपमानित हुई इसकी हम बहुत निंदा करते हैं. हमारे जिला पंचायत के सदस्य ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया वो मंच से उतर कर नीचे आ गई. उनके साथ जो हुआ उसकी हम निंदा करते हैं.
प्रभारी मंत्री ने किया पलटवार
वहीं विधायक के मंच से जाने को लेकर प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री ने इतने विकास किए हैं और उसी को हम बताना चाह रहे थे, लेकिन विधायक जी सुनना नहीं चाह रहे थे. वहीं विधायक जी जिसका नाम बता रहे थे, मैंने देखा प्रोटोकॉल के तहत कार्ड में उनका नाम था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक