![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुकेश सेन, टीकमगढ़। एक ओर जहां पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान चलाकर अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं टीकमगढ़ जिले के जतारा कस्बे में एक दबंग ने खुलेआम तिरंगे का अपमान कर दिया। राष्ट्रध्वज का अपमान देख मौके पर मौजूद लोगों ने की दबंग की जमकर की पिटाई कर दी।
इस घटना का (झंडे का अपमान और पिटाई) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नागरिकों ने वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और पैर पर कुचलने वाले के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम करने की मांग की है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/image-52-3.jpg?w=790)
दरअसल यह पूरा मामला जतारा थाना कस्बा क्षेत्र का है जहां एक गरीब युवक दुकान के पास सडक किनारे धूप और बरसाती पानी से बचने के लिये छायादान लगाकर राखी बेच रहा था। उसने अपने छायादान के उपर तिरंगा भी लगा रखा था। इसी बीच राजीव नामदेव नामक व्यक्ति ने तिरंगे सहित छायादान को जमीन पर पटक दिया और जमीन पर पड़े राष्ट्रध्वज को कचलते हुए राखी बेचने वाले दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच लोगों ने राजीव नामदेव की दबंगई व राष्ट्रध्वज का अपमान देख उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक