जयपुर. चौमूं एसडीएम के मोबाइल पर संदिग्ध कॉल आने के संबंध में राजस्थान इंटेलिजेंस ने जांच शुरू कर दी. इंटेलिजेंस को एसडीएम के हनी ट्रेप में फंसने का इनपुट मिला था. उक्त सूचना के बाद इंटेलिजेंस एक्टिव हो गई और गोपनीय स्तर पर जांच शुरू कर दी.

 इस बीच मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में गाड़ी आई और दो अधिकारी अंदर गए तो सोशल मीडिया पर एसडीएम से पूछताछ के संबंध में अफवाह उड़ा दी. इस संबंध में एसडीएम राजेश जाखड़ बोले कि वह आरएएस बनने से पहले एसएसबी में तैनात थे. इसलिए वहां के दो अधिकारी उनसे मिलने आए थे. राजस्थान इंटेलिजेंस के एडीजी एस सेंगाधिर के अनुसार एसडीएम के मोबाइल कुछ संदिग्ध नंबरों से कॉल आने के इनपुट मिले थे.