राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। प्रदेश भर में पारा लगातार गिर रहा है और कई शहर घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। सबसे ज्यादा ठंड इंदौर और उज्जैन संभाग में महसूस की जा रही है, जबकि ग्वालियर-चंबल, रीवा और सागर संभाग में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदौर में पारा 4.5 डिग्री तक लुढ़क गया, जो प्रदेश के बड़े शहरों में सबसे कम रहा।
शहडोल का कल्याणपुर सबसे सर्द
ग्वालियर में 9.3 डिग्री, उज्जैन में 7.3 डिग्री और जबलपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान शहडोल जिले का कल्याणपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान महज 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण यह ठंड और बढ़ने की उम्मीद है।
READ MORE: भोपाल में आज IAS सर्विस मीट 2025 का शुभारंभ करेंगे CM डॉ मोहन: अफसर दिखाएंगे खेल और कला की प्रतिभा, 19 से 21 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम
कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। दिल्ली से इंदौर और भोपाल आने वाली ज्यादातर ट्रेनें 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। गुरुवार को पंजाब मेल, शताब्दी एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, कोल्हापुर एसएफ और मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुईं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से रेलवे को ट्रेनों की स्पीड घटानी पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा और बढ़ सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



