प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. छत्तीसगढ़ में साय सरकार बाहरी लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बाहरी लोगों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि अब तक पूरे प्रदेश में 2000 से अधिक लोगों की पहचान हो चुकी है, जो अपनी पहचान छुपा कर यहां रह रहे हैं और पता नहीं कौन से गतिविधियों में सम्मिलित हैं. ऐसे लोगों की लगातार शिनाख्त की जा रही है.
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, कई लोग तो अब तक भाग चुके हैं. वहीं दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अपने वोट बैंक बढ़ाने के चक्कर में उन्हें बाकी जनता की सुरक्षा की चिंता ही नहीं है. हम किसी विषय पर ध्यान नहीं भटका रहे.
दुर्ग जिले में 600 से ज्यादा घुसपैठियों पर कार्रवाई
बता दें कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने कवर्धा के अलावा दुर्ग-भिलाई में संदिग्धों की पहचान कर नोटिस जारी किया था. इस कार्रवाई के बाद से कई बांग्लादेशी घुसपैठिए छत्तीसगढ़ से बाहर चले गए हैं. दुर्ग जिले में अब तक 600 से ज्यादा बाहरी लोगों की पहचान कर कार्रवाई की गई है. हाल ही में दुर्ग पुलिस ने 200 घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जहां से 20 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया.
बस्तर से 500, कवर्धा से 350 घुसपैठियों को निकाला
कोंडागांव जिले से 46 बांग्लादेशी अभी जेल में हैं. इसी तरह बस्तर से लगभग 500 और कवर्धा जिले से करीब 350 बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर भेजा गया है. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा है कि जहां भी बांग्लादेश से आए लोगों के रहने की जानकारी उन्हें मिलेगी, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक