अजय नीमा, उज्जैन। साल के अंतिम महीने दिसंबर को देखते हुए उज्जैन पुलिस और बम निरोधक दस्ता (BDS) ने शहर के संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह अभियान मुख्य रूप से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, श्री महाकाल मंदिर, कोर्ट परिसर और कलेक्टर कार्यालय जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर केंद्रित है।
READ MORE: श्रम न्याय में बड़ा बदलाव: पुराने कोर्ट ही सुनेंगे केस, नहीं रुकेगा इंसाफ; आदेश जारी…
बीडीएस टीम इन जगहों पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति और उनके सामान की बारीकी से जांच कर रही है। बम निरोधक दस्ते के उप निरीक्षक महेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि साल का आखिरी महीना होने के कारण टीम द्वारा यह सघन चेकिंग की जा रही है, जिसमें लोगों को रोककर उनकी और उनके वाहनों की सर्चिंग की जा रही है।
READ MORE: खाद की खातिर लाइन में लगे किसान को मिली मौत: टीकमगढ़ में यूरिया लेने गया था अन्नदाता, कांग्रेस ने ‘मंदसौर कांड’ का जिक्र कर सरकार पर बोला हमला
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चेकिंग के दौरान अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात के तौर पर यह गहन जांच जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि विशेष पर्वों और साल के अंत में भीड़ बढ़ने के कारण सुरक्षा एजेंसियां हमेशा अतिरिक्त सतर्कता बरतती हैं ताकि शहर की शांति और सुरक्षा बनी रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



