मेरठ. आज भी धर्म के नाम पर कई लोगों की जान जा रही है. हिंदू-मुस्लिम की जद्दोजहद में एक युवक ने सुसाइड कर ली. युवक ने तीन साल पहले परिवार की मर्जी के बगैर अंतरधार्मिक विवाह किया था, लेकिन परिजनों ने मुस्लिम बहू को घर लाने से रोक दिया था. इससे परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

परिवार की मर्जी के बगैर मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले मेरठ के डीजे दुष्यन्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. करीब 3 साल पहले दुष्यन्त ने फरहा से शादी की थी लेकिन दुष्यन्त के घरवाले मुस्लिम लड़की को अपनाने के लिए तैयार नहीं थे. दुष्यंत के परिजनों का आरोप है कि फरहा और उसके परिवार ने दुष्यन्त पर धर्मान्तरण का दबाब बनाया जिसे वह झेल नही सका.

इसे भी पढ़ें – स्कूल के क्लासरूम में लटका मिला प्रिंसिपल का शव, घरेलू कलह से तंग आकर की आत्महत्या

मेरठ के नौचंदी इलाके का दुष्यन्त पेशे से डीजे था. इसी दौरान कई साल पहले उसकी मुलाकात हापुड़ अड्डा इलाके की फरहा से हुई और दोनो में मुहब्बत हो गई. परिवार की मर्जी के बगैर दोनों ने शादी कर ली, लेकिन अपने परिवार के विरोध के चलते दुष्यंत फरहा को अपने घर नहीं ला सका. करीब 3 महीने की शादी के बाद दुष्यंत पर इस्लाम कबूल करने का दबाब था और इस दबाब में बड़ा किरदार दुष्यंत के साले अमजद इब्राहीम का था. इब्राहीम राष्ट्रीय लोकदल का नेता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक