कांकेर. जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोर ने माकड़ी के साप्ताहिक बाजार से लाखों रुपए के जेवरात चोरी किये थे. इस घटना की शिकायत और क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी के मामलों को देखते हुए पुलिस और सायबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की मदद से आरोपी को धर दबोचा है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से लगभग साढ़े चार लाख रुपये का कुल जुमला बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, कोण्डागांव के साकिन मरारपारा निवासी विक्की कुमार (38 वर्ष), सोनी पिता हीरालाल सोनी ने 10 अप्रैल को माकड़ी थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार विक्की ने 9 अप्रैल 2024 को उसने माकड़ी के साप्ताहिक बाजार में सोना चांदी का (ज्वेलरी) दुकान लगाया था. दिनभर व्यापार करने के बाद शाम 5 बजे घर जाने के लिए सोने एवं चांदी के जेवर को समेट कर 2 लोहे की पेटी में रखा और दोनों पेटियों को कार के डिक्की मे रखने के लिए अपने नौकर सुखराम को भेजा. सुखराम ने पहले जेवरात से भरे पेटी को डिक्की में रखा, फिर जेवर दिखाने वाली प्लेट को डिक्की में डालने गया, तो देखा कि एक पेटी जिसमें 3 लाख कीमती लगभग 6 किलो चांदी के जेवर थे, वह गायब था.

घटना की शिकायत पर माकड़ी थाना पुलिस ने धारा 379 भादवि चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन से माकड़ी थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम चोरी के आरेापी को दीगर राज्य उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और राज्य के अन्य जिलों में लगातार तलाश रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने साथी को जेल से छुडाने व सामान खपाने के लिए जयपुर की ओर जाने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने रेड कार्यवाही कर चोरी के आरोपी को धर दबोजा और उसके कब्जे से 02 किलो चांदी, 400 ग्राम चांदी के बर्तन, 02 नग छोटी मुर्ति, 05 नग चादी नुमा बडी मुर्तियॉ , 01 नग मोटर सायकल कुल जुमला 4,50,000 रूपये (साढ़े चार लाख रुपये कीमती चोरी का सामान और नगदी) बरामद किया.

आरोपी की पहचान– सुर्दषन प्रधान (45 वर्ष), पिता- स्व. रत्नाकर प्रधान, जाति पोतरिया प्रधान, ग्राम- दसमनिया, ग्राम पंचायत- मनतिरा, थाना मोईथान, जिला- जाजपुर उड़िसा