रेखराज साहू, महासमुंद। महासमुंद के साइबर सेल और कोमाखान पुलिस ने अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरोह को धर दबोचा है. गिरोह के 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें 1 नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों से 1 नग देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. साथ ही 44 हजार 800 नगद, 4 मोटर साइकिल और इस 11 नग मोबाइल भी जब्त किया गया है.
आरोपियों का नाम रूपेश जोशी, तोषराम, दुर्गेश, विद्या,अनूप और एक नाबालिग शामिल है. पकड़े गए सभी आरोपी ठेलकोबेड़ा खरियार रोड ओड़िशा के निवासी है. महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 जनवरी को कोमाखान के सहकारी बैंक के पास से एक किसान से 49 हजार रुपये की लूट हुई थी. जिसके बाद लगातार टीम अन्तर्राजीय सीमा पर नजर बनाई हुई थी.
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टेलकोबेड़ा में प्रार्थी के बताए हुलिया के अनुसार एक व्यक्ति घूम रहा है. और रुपए भी खूब खर्च कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना नाम रूपेश जोशी बताया. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो गिरोह के अन्य सदस्य के साथ लूटपाट करने की बात स्वीकार की. जिसके बाद उनके बाकी साथियों को निशानदेही के आधार पर घर दबोचा गया.
एसपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा पहले भी 16 जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने धारा 392 और आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की है.