
चंद्रकांत/बक्सर: जिले के औद्योगिक थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की खेप के साथ 2 तस्करों को धर-दबोचा है. इनमें से एक उत्तर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस ने दोनों के पास से बरामद शराब को जब्त करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसके बाद एक अभियुक्त को जेल भेजने की तैयारी हो रही है, जबकि दूसरे को रिमांड पर लेकर उसके पूरे नेटवर्क को खंगाला जाएगा.
युवक को धर-दबोचा
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि शराब के कुछ तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर औद्योगिक थाने की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं, जहां से वह उसे सिमरी में ले जाने की तैयारी में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए जांच शुरु की. जिसके फलस्वरूप औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़कागांव मानसिंह पट्टी के शनिचरा बाबा स्थान के समीप से सिपाही तुरहा नामक एक 20 वर्षीय युवक को धर-दबोचा.
अंग्रेजी शराब बरामद
उसने बताया कि उसका एक अन्य साथी उत्तर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र के साथ के डेरा गांव निवासी विजय मांझी शराब की खेप लेकर सिमरी थाना क्षेत्र में डिलीवरी के लिए गया हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से चार कार्टून में भरी हुई कुल 144 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा तकरीबन 35 लीटर है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बारात देखने गई 6 साल की बच्ची से हैवानियत, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें