परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पहली बार नेत्रहीन महिला खिलाड़ियों का अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच शुक्रवार को आयोजित किया गया। यह क्रिकेट मैच शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। 20 ओवर के इस मैच में मप्र ने राजस्थान को हराकर जीत हासिल की।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 41 हजार रिश्वत लेते खनिज अधिकारी और बाबू गिरफ्तार, मशीन से कुआं खोदने प्रति कुएं मांग रहा था 10 हजार घूस

यह मैच क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित कराया गया था। आज के मैच में दोनों ही टीम में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली चार ब्लाइंड महिला क्रिकेटर भी शामिल हुई। यह अंतरराज्यीय ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट ग्वालियर के एलएनआईपी मैदान में चल रहा था। जिसका फाइनल मुकाबला आज शुक्रवार को शिवपुरी में सम्पन्न हुआ।

The Sabarmati Report: मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिखाई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, कहा- गोधरा की असल सच्चाई सामने लाने का काम किया

नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम के कोच भी नेत्रहीन है। लेकिन मैदान में इन नेत्रहीन महिला खिलाड़ियों का खेल देखकर सब लोग अचंभित हो गए। नेत्रहीन महिला खिलाड़ियों ने अपनी हिम्मत से मैदान खूब चौके छक्के लगाए। वहीं नेत्रहीन महिला खिलाड़ियों ने पत्रकारों से बातचीत में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वह किस तरह मैदान में क्रिकेट खेलती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m