Interest Rates Details: भारत के प्रमुख निजी बैंकों, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और फेडरल बैंक, ने हाल ही में बचत खातों पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों (0.25%) की कटौती की है.
अब इन बैंकों में ₹50 लाख से कम बैलेंस पर ब्याज दर घटकर 2.75% हो गई है. वहीं, देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अक्टूबर 2022 से ₹10 करोड़ तक के बैलेंस पर मात्र 2.7% ब्याज दे रहा है.
Also Read This: कनाडा में भारतीय मूल की छात्रा की हत्या, कार वाले ने बस स्टॉप पर मारी गोली, मौके पर मौत

एफडी दरों में भी गिरावट, CASA ग्रोथ में तेज गिरावट (Interest Rates Details)
इन बैंकों ने न सिर्फ बचत खातों पर, बल्कि फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर भी ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है. यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब बैंकिंग सिस्टम में CASA (चालू और बचत खाता) अनुपात पिछले एक साल में 39% से घटकर 22% तक आ गया है.
आनंद राठी सिक्योरिटीज के विश्लेषक कैतव शाह के अनुसार, “यह कटौती हमारे कवरेज में शामिल बैंकों के लिए शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) में 5 से 8 आधार अंकों का सुधार ला सकती है.”
CASA अनुपात में गिरावट जारी, HDFC और SBI पर प्रभाव (Interest Rates Details)
बैंकों का CASA अनुपात लगातार घट रहा है.
HDFC बैंक का CASA अनुपात पिछले वर्ष के 38% से घटकर दिसंबर 2024 में 34% रह गया. बैंक के बचत खाते में कुल राशि ₹6.05 लाख करोड़ और कुल जमा ₹24.52 लाख करोड़ रही.
इसी तरह, SBI का CASA अनुपात 41.18% से घटकर 39.2% हो गया, जिसमें बचत खाता शेष ₹33.51 लाख करोड़ और कुल जमा ₹60.80 लाख करोड़ है.
क्या ग्राहक बचत खातों से पैसा निकालेंगे? (Interest Rates Details)
हालांकि बचत ब्याज दरों में गिरावट से ग्राहक एफडी की ओर रुख कर सकते हैं, लेकिन मैक्वेरी कैपिटल के शोध प्रमुख सुरेश गणपति का मानना है कि, “बचत खाते लेन-देन के लिए होते हैं और 25 आधार अंकों की कटौती से कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा.”
FY25 के अंत तक बैंकिंग क्षेत्र में जमा वृद्धि 10% से थोड़ी अधिक रही, जबकि ऋण वृद्धि 11% दर्ज की गई.
अप्रैल के पहले सप्ताह में जमा में 2.4%, जबकि ऋण में 0.9% की वृद्धि देखी गई.
बैंकों को होगा फायदा, ग्राहकों को करना होगा समझौता
विशेषज्ञों का मानना है कि बचत ब्याज दरों में कटौती से ग्राहकों को कम रिटर्न जरूर मिलेगा, लेकिन यह बैंकों की दीर्घकालिक रणनीति और लाभ को स्थिर बनाए रखने में मदद करेगा. साथ ही यह संकेत है कि अन्य निजी बैंक भी इस राह पर आगे बढ़ सकते हैं.
Also Read This: Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, देखें आपके शहर की लेटेस्ट कीमतें…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें