नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी के उत्तर विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां भाजपा नेत्री सावित्री जगत और कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. आज दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिला किया. नामांकन भरने कुकरेजा पैदल तो वहीं सावित्री रिक्शा से कलेक्ट्रेट पहुंची.
राजधानी के उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा दोनों की मुश्किलें बढ़ गई है. कांग्रेस पार्षद अजीत कुकरेजा ने आज बाजे-गाजे के साथ हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर निर्दलीय नामांकन फार्म भरा. उन्होंने कहा, हम पिछले पंद्रह सालों से उत्तर की जनता के बीच जाकर काम कर रहे हैं. इस बार चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. उत्तर की जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा.
वहीं भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर नामंकन भरने पहुंची निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जगत ने कहा, उत्कल समाज पहली बार एकजुट होकर अपने बीच से ही विधायक चुनकर विधानसभा भेजने को तैयार हैं. रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में उत्कल गाड़ा समाज की बहुलता है. राज्य निर्माण के बाद लगातार समाज का शोषण हो रहा है, इसलिए समाज प्रमुखों से आशीर्वाद लेकर चुनावी मैदान में उतरी हूं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक