दरअसल, राज्यसभा में भाजपा की सांसद सोनल मानसिंह ने पुरुषों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि, मैं मांग करती हूं कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाना चाहिए। उनकी इस मांग के बाद राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल सदस्य हंसने लगे। इस पर सोनल मान सिंह ने कहा कि हम समाज में समानता की बात करते हैं। इसलिए ऐसा किया जाना चाहिए जबकि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस 19 नवंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। हमें भी इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहिए।
मशहूर नृत्यांगना सोनल मान सिंह ने महिलाओं से समाज की अपेक्षाओं पर जबर्दस्त कमेंट करते हुए कहा कि महिलाओं को एक पुरुष की तरह सोचना होता है, एक महिला की तरह काम करना होता है, एक जवान लड़की की तरह दिखना होता है और घोड़े की तरह तेज काम करना पड़ता है। जिसका मतलब बेहद साफ है कि महिला होना समाज में काफी कठिन काम है। बीजेपी सांसद ने महिला और पुरुषों के अधिकारों में समानता की बात करते हुए राज्यसभा में ये बेहद दिलचस्प और अनोखी मांग की।