स्पोर्ट्स डेस्क– विराट कोहली को आज कौन नहीं जानता, क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं, अभी हाल ही में इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उससे क्रिकेट की दुनिया में कोहली को एक नई पहचान मिली है, दुनियाभर के क्रिकेट पंडित अब विराट कोहली के बल्लेबाजी का लोहा मानने लगे हैं, और जमकर तारीफ कर रहे हैं, विराट कोहली को उनकी शानदार कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी, शानदार फील्डिंग, के लिए तो जाना ही जाता है, इसके अलावा वो एक एग्रेसिव कप्तान भी माने जाते हैं। लेकिन ये जानकर आपको भी हैरानी होगी कि एक बार खुद विराट कोहली ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी थी और रेफरी को कहा था कि उन्हें प्लीज मैच में बैन न करे, इस बात का खुलासा खुद विराट कोहली ने किया है।

जब कोहली ने मांगी थी माफी

विराट कोहली ने विज्डन क्रिकेट मंथली से बात करते हुए कहा कि मुझे एक बात याद है कि जब सिडनी में साल 2012 के दौरान ऑस्ट्रेलियन फैंस ने अति कर दी थी तब मैंने उन्हें बीच की उंगली दिखाने का फैसला किया था, उन्होंने कहा कि उसके अगले ही दिन मैच रेफरी संजय मदुगले ने मुझे अपने रूम में स्पष्टीकरण के लिए बुलाया, और मेरी प्रतिक्रिया कुछ इस अंदाज में थी कि क्या गड़बड़ हो गई, विराट ने कहा कि रेफरी ने पूंछा बाउंड्री पर कल क्या हुआ था, जवाब में मैंने कहा कुछ नहीं, ये केवल एक चुहलबाजी की तरह था, इसके बाद उन्होंने मेरी ओर अखबार फेंका और उसमें पहले पेज पर मेरी बड़ी तस्वीर थी, मैंने कहा मैं बेहद शर्मिंदा हूं, प्लीज मुझे बैन मत करिएगा, कोहली ने आगे कहा कि मदुगले शानदार व्यक्ति थे, वे समझते थे कि मैं युवा हूं और ऐसी चीजें हो जाती हैं, इस घटना के बाद कोहली ने एक ट्वीट भी किया था।