नई दिल्ली. अगर सड़कों पर खूब सारे नोट फैले हुए हों तो आप क्या करेंगे? दरअसल न्यू यॉर्क में एक रोचक वाकया हुआ. ईस्ट रूथरफोर्ड की सड़कों पर व्यस्त घंटों में लोग अपनी गाड़ी रोककर पैसे उठाते रहे. ब्रिंक कंपनी का एक ट्रक जा रहा था जिसका दरवाजा खुला होने की वजह से नोट उड़कर सड़क पर बिखर गया.

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रहा है जिसमें यूनिफॉर्म पहने हुए एक शख्स सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही के बीच पैसे उठाने की कोशिश कर रहा है जबकि बाकी लोग भी यही काम करते दिख रहे हैं.

ब्लूमफील्ड के डेनियल शाह ने इस वाकये को देख रहे थे. उन्होंने बताया कि जब लोगों ने सड़क पर पैसे गिरे देखे तो वे बिल्कुल पागल से नजर आए. कार से उतरे लोगों को किसी चीज की परवाह नहीं थी, पैसे उठाने के लिए हाईवे के बीच में लोगों ने अपनी कारें पार्क कर दीं.

त्सवीर में ब्रिंक का ट्रक भी खड़ा नजर आता है. पुलिस ने बताया कि सड़क पर मची हलचल से दो क्रैश हो गए हालांकि यह नहीं पता चल पाया कि कोई घायल हुआ है या नहीं. पुलिस कैप्टन फिल टाओरमिना ने कहा कि ऐसा लगता है कि ब्रिंक कंपनी के ट्रक का दरवाजा सही से बंद नहीं था. ब्रिंक ने पुष्टि की कि ट्रक उनकी कंपनी का है. पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि ट्रक से कितने पैसे गिरे थे.