Breast Milk Donation Record: दुनिया में लोग अलग-अलग प्रतिभा या फिर दान देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं। वहीं, अमेरिका के टेक्सास की एलिसे ओगलेट्सी ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। एलिसे ने 2600 लीटर से ज्यादा ब्रेस्ट मिल्क दान किया है। इसके सा ही वह किसी व्यक्ति द्वारा सबसे ज्यादा ब्रेस्ट मिल्क दान करने का रिकॉर्ड बना लिया। इससे पहले 36 वर्षीय एलिसे ने 2014 में 1569.79 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अभियान जारी रखा और अब तक 2645.58 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर चुकी हैं।
भारत के नियम-कानून क्या?
भारत में ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत डोनर महिलाओं को मेडिकल टेस्ट कराना होता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका दूध शिशु के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
HIV समेत ये जांच जरूरी
डोनर महिला को ब्रेस्ट मिल्क दान करने से पहले एचआईवी, हेपेटाइटिस और अन्य संक्रामक बीमारियों की जांच करानी पड़ती है।
निर्धारित उम्र
डोनर की उम्र 21 से 35 साल के बीच हो, क्योंकि इस उम्र में महिलाओं का शारीरिक स्वास्थ्य और दूध उत्पादन क्षमता बेहतर होती है।
गर्भवती नहीं होनी चाहिए
महिला पूरी तरह से स्वस्थ होनी चाहिए। वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित या गर्भवती है तो वह दूध दान करने के लिए योग्य नहीं मानी जाएगी।
अनियमितता
ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन के दौरान किसी महिला को मासिक धर्म या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं तो उसे दूध दान करने से रोक दिया जाता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक