कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल आज जबलपुर के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार के अंतरित बजट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज आने वाला केंद्र का बजट गांव गरीब और किसानों के कल्याण का बजट होगा. मोदी सरकार का यह अंतरित बजट देश की तरक्की उन्नति और समृद्धि के लिए होगा.

वहीं विपक्ष के ईडी-सीबीआई के छापे पर सवाल उठाने के जवाब में राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि कोई भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी करते रहे तो क्या सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसी चुपचाप बैठी रहेगी. राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को यह पता चल गया है कि राहुल गांधी के साथ जुड़ने से कोई राजनीतिक फायदा नहीं मिलने वाला, लिहाजा लोग उन्हें छोड़कर मोदी जी के साथ आ रहे हैं.

मेडिकल कॉलेज की बैठक में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम

बता दें कि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला आज जबलपुर मेडिकल कॉलेज की सामान्य सभा की बैठक करने पहुंचे हुए हैं. आज बैठक में मेडिकल कॉलेज के काम का जो को लेकर जहां समीक्षा होगी. शुक्ला ने कहा की मेडिकल कॉलेज में जो भी कमियां हैं उनको दूर करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पता चला है कि मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग में मशीन नहीं है. लिहाजा उस दिशा में भी वह अधिकारियों से चर्चा कर कर उसे उपलब्ध कराने का काम करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H