शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर। लल्लूराम डॉट कॉम, स्वराज एक्सप्रेस और माई होम बिलासपुर के साथ दुर्घटनामुक्त भारत के संयुक्त आयोजन में अंतर्विद्यालय-अंतर्महाविद्यालयीन क्विज प्रतियोगिता का फाइनल 18 जनवरी को अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें कर्नल्स एकेडमी की छात्रा शिवानी राजपूत प्रथम, द्वितीय- अंशिका सिंह, शहीद अविनाश शर्मा कन्या उ. मा. विद्यालय, सरकंडा और तृतीय आर्यन पांडे, सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा रही. विवि के छात्र पवन चंद्रा को भी सम्मानित किया गया. इसके बाद पुरुस्कार वितरण किया गया.

इसमें मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति चन्द्रभूषण बाजपेयी, अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग व अध्यक्षता प्रोजी डी शर्मा, कुलपति अटल विवि एवं विशिष्ट अतिथिगणो में मनोज बघेल संपादक स्वराज एक्सप्रेस, डॉ. मनीष राय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व संयोजक, माई होम बिलासपुर, लाईफ केयर हास्पिटल के निदेशक- डॉ शिरीष मिश्रा व सेल्स हेड स्वराज एक्सप्रेस व lalluram.com अमित शिंदे उपस्थित रहे.

इसका विषय संविधान व पर्यावरण पर आधारित था. इसकी प्राथमिक परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को माई होम बिलासपुर द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अटल बिहारी बाजपेयी विवि, बिलासपुर की प्रोफेसर रेवा कुलश्रेष्ठ व दुर्घटनामुक्त भारत के प्रदेश पदाधिकारी समीर शुक्ला, जिलाध्यक्ष करण सिंह, जिला महामंत्री- चन्द्रकांत साहू व जिले के पदाधिकारी करण गोयल, किशन सिंह ठाकुर , रंजीता दास, चुन्नी साहू, मुकेश परिहार, प्रभात राय , अनुराग तिवारी व भारी संख्या मे छात्र छात्राये व उनके अभिभावक उपस्थित रहे.

क्विज मास्टर डॉ. मनीष राय ने बच्चों से संविधान से और मनोरंजक प्रश्न पूछे, जिसका बच्चों ने जोश के साथ जवाब दिया. मुख्य अतिथि बाजपेयी ने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चों की अभिरूचि का विकास होता हैं. प्रो. जी डी शर्मा ने कहा कि मनीष राय हमेशा समाजहित व बिलासपुर हित में शिक्षा व ज्ञानवर्धक आयोजन करते रहते हैं. संपादक मनोज बघेल ने कहा स्वराज एक्सप्रेस हमेशा सामाजिक आयोजनो में अग्रणी रहता हैं. आभार प्रदर्शन रेवा कुलश्रेष्ठ ने किया. इसमें बिलासपुर के प्रतिनिधि प्रशांत शुक्ला व शैलेन्द्र पाठक को समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

शिक्षा के नजरिये से आयोजित इस मास्टर क्विज स्पर्धा के सहयोगी हैं एसईसीएल, सीवी रमन यूनिवर्सिटी, संजीवनी हॉस्पिटल, वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गुरुकुल आई सीएस ब्रजेन्द्र शुक्ला, लाइफ केयर हॉस्पिटल, एरिना मल्टीमीडिया, भारतीय कृषि कोचिंग इंस्टीट्यूट. इस आयोजन का मकसद लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करना है.