Intermediate special and compartmental examination : पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट विशेष और कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 का आयोजन 2 से 13 मई तक किया जाएगा। प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और स्वच्छता के लिए व्यापक व्यवस्था की है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक और इंटर का विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 मई से शुरू होगी इंटर की परीक्षा में 110 परीक्षा केंद्रों पर 52390 तो मैट्रिक की परीक्षा में 141 केंद्रों पर 62273 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कर ली
परीक्षा की सारी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कर ली गई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:45 तक होगा तो दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5:15 तक होगी। 15 मिनट आरंभिक समय प्रश्नों को पढ़ने के लिए दिया जाएगा । 13 मई को यह विशेष परीक्षा समाप्त हो जाएगी।
आधे घंटे पहले मुख्य द्वार को बंद कर दिया जाएगा
परीक्षा में आधे घंटे पहले मुख्य द्वार को बंद कर दिया जाएगा। समय से एक घंटा पूर्व छात्र केंद्रों पर पहुंच जाए ऐसा आदेश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिया गया है। परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगी सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।
परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा
इंटर व मैट्रिक विशेष व इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में 6,628 परीक्षार्थी तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा में 45,762 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस प्रकार इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 52,390 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है।
सात परीक्षा केंद्र बनाये गए
मैट्रिक विशेष परीक्षा में 7621 परीक्षार्थी तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा में 54,652 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस प्रकार मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 62,273 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. इसके लिए 141 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। दो मई को प्रथम पाली में मातृभाषा के अंतर्गत हिंदी, बांग्ला, उर्दू एवं मैथिली विषय की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी विषय की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए पटना जिले में 2954 परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें