शब्बीर अहमद, भोपाल। एम्स मेें इंटर्न कर रहे स्टूडेंट्स ने हड़ताल कर दी है। हड़ताली छात्र एम्स के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि कोरोना के दौरान किए गए काम का एम्स प्रबंधन ने अभी तक भुगतान नहीं किया है।
इंटर्न डॉक्टर का कहना है कि पेमेंट और स्टाइपेंट का भुगतान बाकी है। एम्स प्रबंधन ने इस पेमेंट पर रोक लगा कर रखी है, कई बाहर गुहार लगाने बाद भी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है। एम्स प्रबंधन से जब भी पैसों को लेकर बात की तब उन्होंने कहा जल्द आ जाएंगे लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी अभी तक कोविड-19 के दौरान जो काम किया उसके पैसे नहीं मिले हैं।
डॉक्टरों ने मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है। उनके हड़ताल में जाने से एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है।