सुप्रिया पांडेय, रायपुर। आजकल अक्सर लोग जिम में बॉडी बनाने का सहारा ले रहे है, लेकिन फिटनेस स्टेरोइड्स, प्रोटीन या इंजेक्शन लेने से नहीं बल्कि हेल्दी फूड खाने से साथ ही फिजिकल एक्टीविटी करने से मिलती है. यह बात ब्रिटिश बॉडी बिल्डर, फिटनेस मॉडल और ट्रेनर रोजर स्नीपस ने क्रिस गेथिन जिम में पत्रकारों से चर्चा में कही.

पहली बार रायपुर आए रोजर स्निप्स ने क्रिस गेथिन जीम में विजिट किया, इस दौरान बॉडी बिल्डर और ट्रेनर मिस्टर जेक चीमा के साथ फिटनेस को लेकर पत्रकारों से चर्चा की. जिम के को-फाउंडर जैक जिमर ने अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रोजर स्निप्स की मौजूदगी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हमारा मकसद है कि लोगों को जिम के प्रति सही गाइडेंस मिले और लोगों को जिम के माध्यम से अच्छा परिणाम मिले. उन्होंने कहा कि हमें रायपुर में 6 महीने हो गए. राजधानी के लोग इस जिम में आते है और कसरत करके खुद को स्वस्थ महसूस करते है हमे लोगों को बताना है कि जिम के लिए सही रास्ते अपनाएं गलत रास्ते ना अपनाकर अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करें.