नई दिल्ली. केमिकल एलीमेंट के पीरियाडिक टेबल की 150वीं सालगिरह पर यूनेस्को मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय वर्ष मनाने जा रहा है. आधुनिक रसायन के पिता माने जाने वाले रूसी वैज्ञानिक दिमित्री गुरयेव ने 150 साल पहले पीरियाडिक टेबल की निर्माण किया था.
यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल आर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) के डायरेक्टर जनरल आंद्रे आजुले रसियन फेडरेशन के विज्ञान एवं उच्च शिक्षा मंत्री मिखाइल कोक्यूकोव, फ्रांस के विज्ञान मंत्री पेरी कार्वाल और फोसएग्रो के सीइओ आंद्रे ग्रुएव के साथ अंतरराष्ट्रीय वर्ष का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर 2016 में रसायन में नोबल पुरस्कार प्राप्त प्रो. बेन फेरिंगा समाज और भविष्य के लिए पीरियाडिक टेबल पर व्याख्यान देंगे.