International Airport Terminal Close: दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGIA) पर 3 टर्मिनल हैं, Terminal 1, Terminal 2 और टर्मिनल 3 है. टर्मिनल 2 को बंद करने (Terminal Close Update) की चर्चा है. दरअसल, (DGCA) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट के संचालक को टर्मिनल 2 (T2) का नवीनीकरण करने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक नवीनीकरण के लिए टर्मिनल को अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत से बंद किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसे करीब छह महीने तक बंद रखा जा सकता है.
किसने दी जानकारी
एयरपोर्ट का प्रबंधन करने वाली DIAL ने एक प्रेस नोट में कहा कि T2 का नवीनीकरण कार्य 2025-26 में शुरू होने वाला है. वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में इसके पूरा होने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा. ऐसे में टर्मिनल 2 को करीब चार से छह महीने तक अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा.
इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा
ऐसा कहा जा रहा है कि टी2 के बंद होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि नया बना टी1 टर्मिनल ज्यादा जिम्मेदारी संभालने में सक्षम है. आपको बता दें कि टी-1 और टी-2 टर्मिनल का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है.
कब बना था (International Airport Terminal Close)
एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 और उसके आसपास का इलाका 1980 के दशक में बना था. यह 40 साल से ज्यादा समय से ऑपरेशन मोड में है. टर्मिनल 2 मई 1986 में बना था. इससे पहले इसका इस्तेमाल सिर्फ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए होता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक