रायपुर. कहा जाता है व्यक्ति के अंदर अगर क्रिएटिविटी हो तो वह नए-नए आइडिया पर काम कर सकता है. ऐसे व्यक्ति को नौकरी के लिए भटकने की जरूरत नहीं होती, नौकरी उसके लिए हाथोंहाथ होती है. अगर आपके पास क्रिएटिव माइंड है तो 12वीं के बाद आप एनीमेशन और ग्राफिक्स में करियर बना सकते हैं.

क्यों मनाया जाता है एनिमेशन-डे
एनीमेशन की कला का जश्न मनाने और एनीमेशन के पीछे के कलाकारों, वैज्ञानिकों और तकनीशियनों को पहचानने के लिए हर साल 28 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस मनाया जाता है. यह दिन वर्ष 2002 में अंतर्राष्ट्रीय एनिमेटेड फिल्म एसोसिएशन (एएसआईएफए) द्वारा बनाया गया था, जो यूनेको का एक सदस्य है. एनीमेशन के जन्म का सम्मान करते हुए 28 अक्टूबर 1892 को पेरिस में एमिल रेनॉड का थिएटर ऑप्टिक के अनुमानित चलती छवियों के पहले सार्वजनिक प्रदर्शन के रूप में पहचाना गया.

एनीमेशन का कोर्स कैसे करें?
इस फील्ड में क्रिएटिविटी दिखाने के मौके और देश-विदेश में रोजगार के कई अवसर भी मिलते हैं. फिल्म, टेलीविजऩ, विज्ञापन जैसे कई क्षेत्रों में एनीमेशन का बोलबाला है.

एनीमेशन टॉप कोर्स की लिस्ट
डिप्लोमा इन व्हीएफएक्स
डिप्लोमा इन 3डी एनीमेशन एंड व्हीएफएक्स
बैचलर इन विजुअल आट्र्स
बैचलर ऑफ डिजाइन इनोवेशन- एनीमेशन और विजुअल इफेक्ट्स
बीएससी एनीमेशन
बीएससी एनीमेशन एंड व्हीएफएक्स
बैचलर ऑफ़ फाइन आट्र्स इन एनीमेशन
बीए इन 2डी एंड 3डी एनीमेशन
मास्टर इन विजुअल आट्र्स
मास्टर ऑफ साइंस एनीमेशन एंड व्हीएफएक्स
गेमिंग व्हीएफएक्स
एडवांस प्रोग्राम इन व्हीएफएक्स
व्हीएफएक्स प्लस
व्हीएफएक्स इन फिल्म मेकिंग

एनीमेशन में सैलरी पैकेज
एनीमेशन में सैलरी उम्मीदवार की योग्यता और अनुभव के आधार पर तय होती है. किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से एनीमेशन कोर्स करने वालों को बड़ी कंपनियों में आसानी नौकरी मिल जाती है और उन्हें करियर की शुरुआत से ही अच्छे पैकेज मिलते हैं. भारत में टॉप की अनेक संस्थाएं इस कोर्स को करती है.

  1. ग्राफिक डिजाइनर
    सालाना ओसतन वेतन 3,00,000-4,00,000 के बीच
  2. वीडियो एडिटर
    सालाना ओसतन वेतन 3,00,000-4,00,000 के बीच
  3. वेब डिजाइनर
    सालाना ओसतन वेतन 2,00,000-&,00,000 के बीच
  4. मोशन ग्राफिक्स आर्टिस्ट
    सालाना ओसतन वेतन 4,00,000-5,00,000 के बीच
  5. 2डी और 3डी एनिमेटर
    सालाना ओसतन वेतन 2,00,000-4,00,000 के बीच
  6. कैरेक्टर डिजाइनर
    सालाना ओसतन वेतन 1,00,000-&,00,000 के बीच
  7. स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट
    सालाना ओसतन वेतन &,00,000 तक

एक सर्वेक्षण के अनुसार बताया गया है कि 2024 तक ऐसा अनुमान है कि भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट 3070 अरब रुपए से अधिक का हो जाएगा. यह अनुमान है कि एनिमेशन और वीएफएक्स क्षेत्र 180 अरब रुपए को पार कर जाएगा, जबकि गेमिंग इंडस्ट्री के 250 अरब रुपए से अधिक हो जाएगी.