रायपुर। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज और देश के लिए ओलंम्पिक में पदक विजेता विजेन्दर सिंह छत्तीसगढ़ में खेल प्राधिकरण गठन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
ओलंपियन विजेन्दर सिंह ने युवाओं से हुए कहा कि खेल में हारता कोई नही, खिलाड़ी या तो जीतता है या सीखता है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में पहली बार ग्रामीण संस्कृति से जुड़े खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इससे इन खेलों को नया मुकाम हासिल होगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आयोजित नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल की सराहना की और कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासियों को अपनी प्राथमिकता में रखा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को केवल मान और सम्मान चाहिए, जो प्रदेश सरकार उन्हें दे रही है।