कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों को ठगने के मामले में अब अमेरिका की जांच एजेंसी ग्वालियर पहुंची है। जो अब ग्वालियर पुलिस के साथ मिलकर जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे है। मामले में पुलिस को कॉल सेंटर को संचालित करने वाले मास्टर माइंड की तलाश है।

इंटरनेशनल कॉल सेंटर ठगी गैंग मामला: जल्द ग्वालियर आएगी अमेरिकन होमलैंड सुरक्षा विभाग की टीम, पुलिस के साथ करेगी मामले की जांच

दरअसल, झांसी रोड थाना पुलिस ने बीते दिनों माधवनगर स्थित एक होटल आशीर्वाद के रूम नंबर 204 से सात ठगों की गैंग पकड़ी थी। यह लोग माइक्रो सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारी बनकर अमरीका के लोगों को फोन कर उनके कम्पयूटर, लैपटॉप में वायरस होना बताकर फंसाते थे। पकड़े गए फ्रॉडस्टर अब बता रहे है उन्हें अमरीका के लोगों के नंबर दुबई में बैठा सरगना मोटी सिकरवार वॉट्सऐप ग्रुप पर मुहैया कराता था।

एक कॉल पर टीम मेंबर को 5 प्रतिशत कमीशन मिलता था जिसका हवाला के द्वारा भुगतान किया जाता था। ज्यादा पैसा कमाने के लिए गैंग दनादन फोन ठोंकती थी। एक बार जो फंसता था उससे कम से कम 1500 डॉलर तो ऐंठते थे। यह रकम सीधे दुबई में मोटी सिकरवार के वॉलेट में पहुंचती थी। उसे भुगतान गिफ्ट कार्ड के जरिए होता था।

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को बताया पनौती: कहा- चुनाव चुनौतियों से नहीं पनौतियों से है, अपनी हार पर भी दिया बड़ा बयान

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सरगना मौटी के अलावा करण गैंग को ऑपरेट करता था। उसने ही कॉल सेंटर में काम करने का हवाला देकर टीम तैयार की थी। जिसे पुलिस पकड़ नहीं पाई है। करण को धंधे के सारे राज पता है। गैंग विदेशियों से ठगा पैसा इंडियन करेंसी में बदलते थे। उनके पास करीब 5 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर मिले हैं। जालसाजों ने अमरीका में नेटवर्क कैसे बनाया पता लगाने के लिए अमरीका की होम लैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट से संपर्क किया।

Gwalior News: सड़क पर नमाज पढ़ने का विरोध, सर्व हिंदू समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

जिसे लेकर होम लैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट एजेंसी की टीम आज ग्वालियर पहुंची। जहां उन्होंने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव से बातचीत की और आरोपियों की जानकारी ली। इसके साथ ही जांच टीम पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों से पूछताछ करेगी। मामले में पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया हुआ था।जिसकी आज समय सीमा खत्म होने पर उनको द्वारा रिमांड पर लेकर और कई सवालों पर पूछताछ करेगी। लेकिन अब देखना यहां होगा कि अमेरिका होम लैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की जांच टीम और ग्वालियर पुलिस मिलकर क्या-क्या खुलासे करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H