अमृतांशी जोशी, भोपाल। अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले पर सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। अंजू के पाकिस्तान जाने से लेकर पहुंचने तक की जांच होगी। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि-अंजू की जिस तरह से आवभगत पाकिस्तान में हो रही उससे शक पैदा हो रहा है। अंजू के पाकिस्तान पहुंचने पर कई संदेह पैदा हुए है। मैंने स्पेशल ब्रांच को जांच के निर्देश दिए है। टीम इसकी कड़ियां जोड़कर जांच करेगी कि- कही अंजू के पाकिस्तान जाने के पीछे कोई इंटरनेशनल कांस्पीरेसी तो नहीं है।

कांग्रेस के आरोपों पर भड़के गृहमंत्री

मध्यप्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी पर कांग्रेस के आरोपों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भड़के है। कहा – 15 महीनों में हजारों के ट्रांसफर करने वाली कांग्रेस सतत प्रक्रिया पर सवाल उठा रही। जिन्होंने 15 महीने में हजारों के ट्रांसफर कर दिया, वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया, पूरा वल्लभ भवन दलालों से भर दिया। खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी ही सतत चलने वाली प्रक्रिया पर सवाल उठा रही यह शोध का विषय है।

यहां गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जितः श्री त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर के बाहर लगा बोर्ड, कुछ दिनों पहले बिगड़ा था माहौल

दिग्विजय को बताया चचाजान

कांग्रेस के शिवपूजन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। कहा – महाकाल की सवारी रोकने पर, सवारी पर थूकने पर इनके मुंह से एक शब्द नहीं फूटा। न कमलनाथ ने कुछ कहा न चचाजान ने। कमलनाथ की भक्ति पर सवाल यही उठता है यह जो चुनावी स्वांग कर रहे हैं इसे पूरा देश समझता है।

MP में कांग्रेस नेताओं में शक्ति प्रदर्शनः पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के क्षेत्र में संजीव सक्सेना ने बुलाया महाकुंभ

विदिशा मामले में जांच जारी

विदिशा मामले पर गृहमंत्री बोले कि-परिवार के लोगों ने जो नाम लिखवाए थे, उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। पूर्व की कोई शिकायत नहीं है कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है आगे जांच चल रही है।

अमित शाह एमपी पहुंचेः भगवान परशुराम की जन्मस्थली जाएंगे, सीएम शिवराज ने मंत्रियों के साथ की आगवानी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus