जयपुर. राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पुलिस मुख्यालय की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने जयपुर के वैशाली नगर इलाके में सिरसी रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास 61 एक्टिव सिम और दो मोबाइल फोन बरामद हुए. आरोपी युवक का नाम यशवंत सिंह पंवार है, जो शास्त्री नगर के गुर्जर बस्ती का निवासी है.

दुबई से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सिम कार्ड अरुणाचल प्रदेश और असम से मंगवाए गए थे. इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल दुबई स्थित एक गिरोह द्वारा किया जाता है, जिसमें आरोपी के साथी अभिषेक उर्फ अन्ना ने इन सिम कार्ड्स को कोरियर के माध्यम से भेजा था. अभिषेक दुबई में बैठकर ऑनलाइन गेम्स और सट्टे का काम करता है और इसके जरिए साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देता है.

आवश्यक सुरक्षात्मक जानकारी की तस्करी

इस गिरोह का मुख्य उद्देश्य फर्जी दस्तावेजों पर सिम कार्ड्स प्राप्त करना और उनका इस्तेमाल करना था. आरोपी यशवंत सिंह इन सिम कार्ड्स को सक्रिय कर जालसाजी करता था. वह एक साथ 30 से 40 सिम कार्ड्स का इस्तेमाल करता था, जिन्हें सिम बॉक्स में इंस्टॉल कर एक्टिवेट किया जाता था.

पुलिस कार्रवाई और जांच

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को यह जानकारी मिली थी कि जयपुर में असम से भारी मात्रा में एक्टिव सिम कार्ड्स भेजे जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और सिरसी रोड पर स्थित चाय की दुकान से युवक को पकड़ा. पुलिस ने आगे की जांच के लिए सिम कार्ड्स और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.

अगला कदम और जांच जारी

पुलिस ने इस गिरोह के अन्य नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है, और जयपुर में उनके द्वारा संचालित ऑफिस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के और कौन से सदस्य शामिल हैं और इसका नेटवर्क और कहां-कहां फैला हुआ है.