कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब ताईवान के राजदूत शहर की सड़कों पर पैदल चलते नज़र आए. शनिवार की शाम उद्भव इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल में अतिथि के तौर पर शामिल होने आए ताईवान के राजदूत बौशुआन गेर पैदल चलते नज़र आए. इंटरनेशनल फेस्टिवल के कार्निवाल मार्च के दौरान ताईवान के राजदूत बौशुआन गेर मानस भवन से सिंधिया कन्या विद्यालय तक पैदल चले.
राजदूत बौशुआन गेर ने सड़क पर कार्निवाल में चल रहे कलाकारों का हौसला बढ़ाया. ताईवान के राजदूत बौशुआन गेर ग्वालियर में आत्मीय स्वागत और लोगों के प्रेम से गदगद हो गए. उन्होंने कार्निवाल में कार से चलने की बजाए पैदल सफर किया. उद्भव इंटनेशनल डांस फेस्टिवल के आयोजकों ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक घटना है कि किसी देश के राजदूत पैदल ही सड़क पर चले हैं.
ताईवान के राजदूत बौशुआन गेर ने कहा कि उनको सड़कों पर चलना अच्छा लगा. साथ ही राजदूत बौशुआन गेर ने कहा कि हमे उम्मीद है कि भविष्य में ताईवान में हमारे कई उत्सव होने वाले हैं. जिसमे हम अपने मित्र भारत के कलाकारों को आमंत्रित करेंगे.
बता दें कि 5 दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय डांस कार्निवल में पांच देशों की 30 टीमें शामिल हुई हैं. डांस फेस्टिवल में भारत के साथ ही ताईवान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और श्रीलंका के 700 से ज्यादा कलाकार शामिल होने आए है. शनिवार की शाम डांस फेस्टिवल का कार्निवाल के साथ रंगारंग आगाज हुआ. फूलबाग मैदान से कार्निवाल निकला जिसमें भारत सहित पांच देशों के कलाकारों ने मार्च निकाला.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक