रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हेल्पेज इंडिया रायपुर कार्यालय में बुजुर्गों को सामाजिक समावेशन के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के बारे में हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रभारी शंभाकर विश्वास ने बताया कि हेल्पेज इंडिया द्वारा निर्मित वृद्ध स्वयं सहायता समूह को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान ने मॉडल परियोजना के रूप में अधिग्रहित किया गया है. साथ ही पूरे राज्य के कुछ आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत वृद्ध स्वयं सहायता समूह बनाने की घोषणा की है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार हेल्पेज इंडिया के द्वारा बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत भाटापारा जनपद में लगभग 600 बुजुर्गों को संगठित कर आत्मनिर्भर बनाने आजीविका कार्यक्रम का शुरुआत तीन वर्ष पहले किया गया था. उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीण बुजुर्गों के लिए यह परियोजना वरदान साबित होगी और इससे जुड़कर असंगठित क्षेत्र के बुजुर्गों को अपनी आजीविका चलाने सरकारी मदद के अलावा बैंकों से ऋण भी मिल पाएगा.

इस वेबिनार के मुख्य वक्ताओं में हेल्पेज इंडिया के मिशन हेड राजेश्वर देवराकोंडा ने कहा कि बुजुर्गों के स्वयं सहायता समूह को बिहान परियोजना में जुड़ने से न सिर्फ बुजुर्गों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि इससे परिवार एवं समाज में उनकी उपयोगिता और सम्मान भी पुर्नस्थापित हो पाएगा.

इस अवसर पर भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव नीता केजरीवाल, विहान, छत्तीसगढ़ के सीइओ एलिस लकड़ा ने भी हेल्पेज इंडिया के इस कार्यक्रम की तारीफ की और छत्तीसगढ़ राज्य में चल रहे वृद्ध स्वयं सहायता समूहों को आजीविका मिशन कार्यक्रम में शामिल कर सभी तरह लाभ देने की घोषणा की.

कार्यक्रम की अध्यक्षीय भाषण में छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी बुजुर्गों के इस प्रयास की सराहना की और सरकार की ओर सभी मदद का आश्वासन दिया.

वेबिनार को सफल बनाने में हेल्पेज इंडिया के गिरीश, किंगसुक, दीपक के साथ-साथ भाटापारा जनपद प्रभारी चन्द्रा पात्रे, बुजुर्ग डा. रामलाल साहू काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया.